बैतूल: बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बिजली गिरने से एक दो युवकों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-14 12:23 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बिजली गिरने से एक दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुलताई के ग्राम अष्टा में खेत में काम कर रहे साेनू बास्कर (22) के उपर बिजली गिरने से उसकी कल मौत हो गई।
इस क्षेत्र में दो अगल-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे बिरजू और नीतेश बुरी तरह से कल झुलस गये। इन दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी प्रकार प्रभातपट्टन ब्लॉक के आष्टा गांव में बैलगाड़ी पर सवार मां-बेटा खेत से घर लौट रहे थे। तभी बिजली गिरने से सुभाष बारस्कर (26) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।चपेट में आने से मां भी झुलस गई।वहीं एक बैल की भी मौत हो गई। दूसरों जंगल में घास चरने गई दो गायों की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।