बेटियों को संस्कार वाली शिक्षा मिले: योगी

योगी ने आज कहा, 'जब दुनिया में महिला सशक्तिकरण की बात चल रही है, तब पूरे देश के अंदर बेटियों को संस्कार वाली शिक्षा मिले, इसके लिए विद्या भारती काम कर रही है।

Update: 2018-01-28 18:28 GMT

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से देश आगे बढेगा। माघ मेला परेड ग्राउंड में विद्या भारती की ओर से आयोजित समुत्कर्षा बालिका शिविर में चार दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में योगी ने आज कहा, 'जब दुनिया में महिला सशक्तिकरण की बात चल रही है, तब पूरे देश के अंदर बेटियों को संस्कार वाली शिक्षा मिले, इसके लिए विद्या भारती काम कर रही है।

वास्तव में भारत की संस्कृति मातृ प्रधान संस्कृति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां पढ़ेंगी तभी भारत श्रेष्ठ होगा। बेटियां आगे चलकर समाज में फैली विकृतियों और रूढिवादियों को तोडने के साथ समाज का मार्गदर्शन करेंगी।

मां-बाप को सीख देते हुए कहा योगी ने कहा कि बेटी और बेटों में किसी प्रकार का फर्क नहीं समझना चाहिए। जब परिवार में बेेटी पैदा होती है तो उस पर सभी प्रकार के अंकुश लगाये जाते हैं जबकि बेटे पर कोई बंदिश नहीं। इस फर्क से हमें ऊपर उठना होगा और बेटी-बेटा के बीच के फर्क को भुलाना होगा।बेटियां आज बेटों से कम नहीं है।

 

Tags:    

Similar News