बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अश्लेषा बनी जिले की ब्राण्ड एंबेसडर
लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले और छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डे की उपस्थिति में आज जांजगीर के सांस्कृतिक भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिले....;
जिले की होनहार बेटियों का किया सम्मान
जांजगीर। लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले और छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डे की उपस्थिति में आज जांजगीर के सांस्कृतिक भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिले की होनेहार बेटियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की बेटियों का सम्मान किया गया।
इसी प्रकार खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सम्मानित बेटियों को प्रमाण पत्र, मेडल और आम का पौधा प्रदान किया गया। समारोह में 17 माह की नन्ही बिटिया कुमारी अश्लेषा को बेटबचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का जिले का ब्राण्ड एंबेसडर घोषित किया गया। कुमारी अश्लेषा 7 माह की कम आयु में हृदय से संबधित जटील आपरेशन का सामना करने के बाद आज पूरी तरह स्वस्थ है। प्रतिष्ठित मीडिया प्रतिनिधि प्रकाश-नीरजा शर्मा की दो बेटियों में से अश्लेषा छोटी बेटी है। इस अवसर पर श्रीमती कमला देवी पाटले ने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाली बेटियों को बधाई व शुभकानाएं दी।
उन्होने कहा कि बेटियों में भी प्रतिभाएं है। केवल प्रोत्साहन की आवश्यकत है। श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा बेटियों को सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले तो हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती है। समारोह में जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र कौशिक, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सूरज व्यास कश्यप, श्रीमती नंदनी राजवाड़े, पूर्व मंत्री मेघाराम साहू, राज्य युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, पार्षद अरमान खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।