बेटी पढ़ेंगी, आगे बढ़ेंगी तो देश फिर बन जाएगा विश्व गुरू : डागर
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि मुहिम है। हरियाणा की बेटियां ने विश्व में नाम रोशन कर भारत को गौरवांवित किया;
पलवल। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि मुहिम है। हरियाणा की बेटियां ने विश्व में नाम रोशन कर भारत को गौरवांवित किया है। सभी यदि बेटियों की नींव को मजबूत करने में सहयोग करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब भारत दौबारा से विश्व गुरू बन जाएगा। उक्त बातें गुरूवार को डागर पाल के युवा नेता संदीप डागर ने जिले के गांव कलवाका, मंदपुरी, पारौली व देहलाका गांव के स्कूलों में बेटियों को स्टेशनरी वितरण कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूलों में कॉपियां, ज्यॉमेट्री बॉक्स व अन्य पढ़ाई से संबंधित सामान वितरित किया। उन्होंने कहा कि पढ़ लिखकर बेटियां देश का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि अब देश बेटियों की तरफ देख रहा हैै।
उन्होंने बेटियों को 21 दिन में छह गोल्ड मैडल जीतने वाली भारतीय एथलीट हिमा दास का उदाहरण देते हुए कहा कि अभावों से उबरकर आज हिमा दास ने वो कर दिखाया है। जिससे भारतीय महिलाओं का मनोबल बढ़ा है। पुरी दुनिया भारतीय बेटियों की ओर देख रही है। डागर ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी रूचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।