सेक्टर की सुरक्षा को लेकर बीटा-एक आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने की बैठक
आरडब्लूए कार्यकारिणी की मासिक बैठक बीटा एक के बारात घर कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता अरविन्द भाटी व संचालन महासचिव आलोक नागर ने किया;
ग्रेटर नोएडा। आरडब्लूए कार्यकारिणी की मासिक बैठक बीटा एक के बारात घर कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता अरविन्द भाटी व संचालन महासचिव आलोक नागर ने किया।
इस मौके पर महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर की सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली व पानी की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ। सेक्टर में कुछ दिनों से हो रही लगातार चोरियों के संबंध में बैठक मे चर्चा हुई और बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य सेक्टर में रह रहे वर्तमान मे एमएलसी नरेन्द्र सिंह भाटी से मिले व उनकी सेक्टर की समस्त समस्याओं से अवगत कराया गया।
नरेन्द्र भाटी ने सभी समस्याओं को सुनकर उनको जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया तथा आरडब्लूए के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि सोमवार को सुबह 11 बजे एसएसपी को सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी सेक्टरवाशी आरडब्लूए के नेतृत्व में मिलेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष अरविन्द भाटी, महासचिव आलोक नागर, देवेन्द्र टाईगर, आरपी. शर्मा, विनोद कसाना, आर.पी. कटियार, भीम सिंह भाटी, प्रदीप बरेहला, कोमल ठाकुर, मोहित गोयल आदि लोग मौजूद रहे।