'वाट्स एप बिजनेस' का बीटा वर्शन आईफोन के लिए उपलब्ध

'वाट्सएप बिजनेस' का बीटा वर्शन आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध;

Update: 2019-02-16 18:09 GMT

सैन फ्रांसिस्को। 'वाट्सएप बिजनेस' का बीटा वर्शन आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो एक फ्री-टू-डाउनलोड संचार टूल है, जिसे विशेष रूप से छोटे व्यवसायों के लिए डिजायन किया गया है। 

वाट्स एप के नए फीचर्स का परीक्षण करनेवाली फैन वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो की शुक्रवार की रिपोर्ट में बताया गया, "एंड्रायड के लिए आधिकारिक वाट्स एप बिजनेस फॉर एंड्रायड आईओएस का संगत वर्शन है और बहुत सारे यूजर्स ने जानकारी दी है कि आखिरकार आज यह बीटा रूप में उपलब्ध हो गया।"

'वाट्स एप बिजनेस' को जनवरी 2018 में लांच किया गया था और अब तक यह केवल एंड्रायड डिवाइसों के लिए ही उपलब्ध था।

यूजर्स को इसमें अपने वर्तमान वाट्स एप एकाउंट और कांटैक्ट्स को स्थानांतरित करने की अनुमति दी है। साथ ही यह एप यूजर्स को अपने बिजनेस प्रोफाइल को कस्टमाइज करने और बिजनेस ऑवर को कन्फिगर करने का भी विकल्प देता है। 

रिपोर्ट में कहा गया कि बीटा वर्शन सभी देशों में उपलब्ध है।
 

Tags:    

Similar News