महावीर जयंती पर वसुंधरा ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। ;

Update: 2018-03-28 16:34 GMT

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 

 राजे ने अपने संदेश में कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने सत्य, अहिंसा, अस्तेय और क्षमा करने का महान संदेश देकर विश्व को सही राह दिखाई। उनके संदेश युगों-युगों तक मानवता का पथ आलोकित करते रहेंगे। 

उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि उन्हें भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों को आत्मसात कर प्रदेश में भाईचारे एवं सामाजिक समरसता कायम रखने में अपना योगदान देना चाहिए।

Tags:    

Similar News