मिश्र की वैशाखी पर्व एवं डा अम्बेडकर जयंती पर शुभकामनाएं
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने वैशाखी पर्व एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-04-13 22:25 GMT
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने वैशाखी पर्व एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री मिश्र ने अपने संदेश में दशमेश गुरु गोविन्द सिंहजी का स्मरण करते हुए सभी से उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया है।
श्री मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि वंचित एवं कमजोर वर्ग को सम्मान दिला कर समाज में व्याप्त विषमताओं और बुराइयों को दूर करने के लिए डा.अम्बेडकर का पूरा जीवन समर्पित रहा।
उन्होंने सभी से डॉ. अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलते हुए खुशहाल और भेदभाव रहित समाज के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।