आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर बीईओ निलंबित
मध्यप्रदेश की चंबल संभागायुक्त ने आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में श्योपुर जिले में पदस्थ एक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने के आदेश जारी किए;
मुरैना । मध्यप्रदेश की चंबल संभागायुक्त ने आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में श्योपुर जिले में पदस्थ एक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आपत्ति जनक पोस्ट को शेयर करने मामले में चंबल संभागायुक्त रेनू तिवारी ने श्योपुर जिले में पदस्थ एक बीईओ के सी गोयल को कल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आयुक्त श्रीमती तिवारी ने अपने आदेश में कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी संगठन एवं व्यक्ति विशेष द्वारा की गई आपत्ति जनक पोस्ट को शेयर कर एक सरकारी कर्मचारी ने गैर जिम्मेदारी का परिचय दिया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी के निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर श्योपुर ने अनुमोदित कर भेजा था। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट शेयर करने से बचें।