बेंजामीन नेतन्याहू ने जो बाइडन को कराया गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सैन्य अभियान से अवगत

 इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने फोन पर अमेरिका के राष्ट्रपति को गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सैन्य अभियान से अवगत कराया;

Update: 2021-05-16 11:14 GMT

तेल अवीव।  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने फोन पर अमेरिका के राष्ट्रपति को गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सैन्य अभियान से अवगत कराया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि  नेतन्याहू ने बाइडेन को फिलीस्तीनी सैन्य लक्ष्यों को हवाई हमलों के दौरान बनाये जाने वाले निशाने के दौरान नागरिकों की सुरक्षा उपायों से भी अवगत कराया।

कार्यालय ने एक बयान में कहा,“प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को इजरायल द्वारा की गई कार्रवाइयों के साथ-साथ उन कार्रवाइयों के बारे में सूचित किया जो इजरायल करने का इरादा रखती हैं।”
इजरायल के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनका देश नागरिकों को हताहत होने से बचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है।अर्थात जिन बहु-मंजिला इमारतों में सैन्य हमले किये जा रहे हैं उनमें रहने वाले निवासियों को निकासी सूचनाएं पहले ही प्राप्त हो जाती हैं।

नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति का इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया।

इससे पहले दिन में इजरायली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी स्थित एक इमारत को ध्वस्त कर दिया जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया एजेंसियों के कार्यालय थे। आईडीएफ के मुताबिक यह इमारत हमास का खुफिया मुख्यालय भी था।

Tags:    

Similar News