बेंगलुरू टेस्ट : भारत ने किया 6 विकेट के नुकसान पर 347 रनों के साथ पहले दिन का समापन 

 भारत ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन आज अंत छह विकेट के नुकसान पर 347 रनों के साथ किया;

Update: 2018-06-14 18:13 GMT

बेंगलुरू।  भारत ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन आज अंत छह विकेट के नुकसान पर 347 रनों के साथ किया।

That's it from Day 1 of #TheHistoricFirst here at Bengaluru. #TeamIndia 347/6 at Stumps as @ACBofficials bowlers try to claw their way into the Test towards the end of the day. Join us for Day 2 action tomorrow #INDvAFG pic.twitter.com/hC6S8E1Gu4

— BCCI (@BCCI) June 14, 2018


 

यह अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच है। दिन के शुरुआती दो सत्रों में वह बैकफुट पर थी लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ ओवर पहले ही उसने शानदार वापसी की। 

दिन का खेल खत्म होने तक हार्दिक पांड्या 10 और रविचंद्रन अश्विन सात रन बनाकर खड़े हुए हैं। 

भारत के लिए मुरली विजय ने 153 गेंदों में 105 रन बनाए और अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। शिखर धवन ने 96 गेंदों में तेजी से 107 रन बनाए। उनकी पारी में 19 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। 

वहीं लोकेश राहुल ने 64 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 54 रन बनाए। 

अफगानिस्तान के लिए यामिन अहमदजाई ने दो विकेट लिए। वफादार, राशिद खान और मुजीर उर रहमान को एक-एक विकेट मिला। 

Tags:    

Similar News