बंगाल : सड़क हादसे में कई घायल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसनसोल में आज दो सड़क हादसों में 23 लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-10 14:35 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसनसोल में आज दो सड़क हादसों में 23 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बराकर से बांकुरा जा रही बस के आसनसोल के पास सड़क से फिसल कर किनारे खड़े एक वाहन से टकरा जाने स 20 लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को आसनसोल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी गई है।
कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर हुई एक अन्य दुर्घटना में कार के पुल की रेलिंग से टकराने से उसमें सवार तीन लोग घायल हो गये।