ममता के राज में बंगाल सलामत नहीं है: अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर लगाये जा रहे आरोप मनगढ़ंत एवं आधारहीन हैं और इसका उद्देश्य अवैध घुसपैठ को;
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर लगाये जा रहे आरोप मनगढ़ंत एवं आधारहीन हैं और इसका उद्देश्य अवैध घुसपैठ को रोकना मात्र है।
तृणमूल के लोग भ्रान्ति फैला रहे है कि NRC के तहत शरणार्थी भी चले जायेंगे लेकिन में आश्वस्त कर दूँ कि पश्चिम बंगाल में जितने शरणार्थी है उनको वापस भेजने का कोई कार्यक्रम नहीं है। शरणार्थियों को रखना ये भारत सरकार कि ज़िम्मेदारी है : श्री @AmitShah #BJPForSonarBangla pic.twitter.com/9uhSD9z72x
LIVE: Shri Amit Shah addressing 'Yuva Swabhiman Samavesh Rally' in Kolkata, West Bengal. #BJPForSonarBangla https://t.co/O0FF8g2CDN
शाह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस का एनआरसी का विरोध करते हुए इसके जरिए हिन्दू शरणार्थियों को भी निशाना बनाये जाने संबंधी आरोप मनगढ़ंत एवं आधारहीन हैं। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को यहां रखने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है।
Earlier we used to hear the sound of 'Rabindra Sangeet' everyday in Bengal but now you hear only the sound of bomb explosions here: Shri @AmitShah https://t.co/R1hPvGXymh #BJPForSonarBangla pic.twitter.com/mYEUwANIHu
Earlier we used to hear the sound of 'Rabindra Sangeet' everyday in Bengal but now you hear only the sound of bomb explosions here: Shri @AmitShah https://t.co/R1hPvGXymh #BJPForSonarBangla pic.twitter.com/mYEUwANIHu
उन्होंने कहा कि विरोध की परवाह किये बिना एनआरसी अभियान जारी रखा जायेगा क्योंकि एनअारसी ही एक मात्र तरीका है जिससे घुसपैठ रोकी जा सकती है। उन्होंने अपने इस बयान का रैली में शामिल हुए लोगों से समर्थन मांगा जिस पर पूरे उत्साह से लोगाें ने हामी भरी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार एक विधेयक लायी है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बंगलादेश से आये हिन्दू, ईसाई और सिख शरणार्थियों को मानवीय आधारों पर देश की नागरिकता प्रदान की जाये।
We are here to uproot Mamata: Shri @AmitShah Watch LIVE at https://t.co/DrZx5qXA8N & https://t.co/jtwD1yPhm4 #BJPForSonarBangla pic.twitter.com/qAQWC6zVyB
गौरतलब है कि भाजपा नेता कहते रहे हैं कि शरणार्थियों और घुसपैठियों में अंतर है।
मोदी सरकार नागरिक (संशोधन) विधेयक, 2016 लायी है। सरकार चाहती है कि अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले दूसरी तरह से परिभाषित किये जाएं। लोकसभा की संयुक्त संसदीय समिति विधेयक की पड़ताल कर रही है।
शाह ने कहा कि हिंसा की राजनीति तृणमूल कांग्रेस की कोई मदद नहीं कर पायेगी। वाम दलों का शासन भी हिंसा में विश्वास करता था जिसे अंतत: जाना पड़ा। स्वामी विवेकानंद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस धरती पर अब भाजपा की सरकार बनाने का सबसे उपयुक्त समय है।
ममता जी सुन लो हमारी आवाज़ बंद करने से यहाँ रुकेगी नहीं। मैं पूरे बंगाल के हर जिले में आंदोलन लेकर जाऊँगा: श्री @AmitShah https://t.co/R1hPvGXymh #BJPForSonarBangla pic.twitter.com/DnjF76qtp6
उन्होंने कहा कि वह पूरे राज्य का दौरा करेंगे और तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का अभियान चलायेंगे। वाम दल,तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अपेक्षित विकास नहीं कर सकी हैं। उन्होंने कहा, “ नरेन्द्र मोदी को एक मौका दीजिए और नतीजा देखिए।”
शाह ने तृणमूल के भाजपा विरोधी पोस्टरों को लेकर उसकी कड़ी आलोचना की और कहा कि भाजपा बंगाल विरोधी नहीं है लेकिन निश्चित रूप से वह ममता बनर्जी और तृणमूल शासन के दौरान हिंसा की राजनीति के खिलाफ है।
उन्होंने कहा, “ हम बंगाल विरोधी कैसे हो सकते हैं, हमारी पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे। ” रैली में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं सहित एस एस अहलूवालिया, बाबुल सुप्रियो, दिलीप घोष, पूनम महाजन और मुकुल राॅय भी शामिल हुए।