बंगाल: अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार

मध्य कोलकाता से एक 40 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। यह शख्स आपराधिक तत्वों को इंप्रूवाइज्ड बंदूकें और गोला-बारूद बेचने की कोशिश कर रहा था;

Update: 2017-05-15 13:45 GMT

कोलकाता। मध्य कोलकाता से एक 40 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। यह शख्स आपराधिक तत्वों को इंप्रूवाइज्ड बंदूकें और गोला-बारूद बेचने की कोशिश कर रहा था।

कोलकाता पुलिस के राउडी रोधी स्क्वैड के एक अधिकारी ने बताया, "बिहार के बांका जिले के प्रमोद यादव को अवैध हथियारों का कारोबार करने के सिलसिले में कल (रविवार) शाम ग्वालियर घाट के सामने से गिरफ्तार किया गया।"

अधिकारी ने बताया, "इस शख्स के पास से दो इंप्रोवाइज्ड 8एमएम की बंदूकें और 10 राउंड कारतूस बरामद किए गए।"पुलिस के मुताबिक, यादव से मिलने आए खरीदार खतरे को भांपकर मौके से फरार हो गए।अधिकारी ने बताया कि यादव को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News