बंगाल चुनाव: घायल ममता बनर्जी का 'व्हीलचेयर' रोड शो, घोषणापत्र पर भी है नजर
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है;
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आज रविवार को घायल ममता बनर्जी पहली बार जनता के सामने आएंगी । जी हां चुनावी प्रचार के दौरान घायल होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।
ममता बनर्जी का अब एक अलग अवतार दिखेगा और अब वह अगले चार दिन व्हीलचेयर पर बैठकर रैलियां करेंगी। ममता बनर्जी की व्हीलचेयर रैली की शुरुआत नंदीग्राम दिवस के मौके पर आज दोपहर तीन बजे कोलकाता में होगी। घायल ममता की रैली के चलते तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम आज टाल दिया है।
खास बात ये हैं कि आज कोलकाता में ममता बनर्जी की व्हीलचेयर रैली में उनके भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भी शामिल होंगे। कोलकाता में मायो रोड से हाजरा मोड़ तक ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर रैली में हिस्सा लेंगी। इसके बाद आज शाम दुर्गापुर जाएंगी और कल 15 मार्च को पुरुलिया में रैली करेंगी। घायल ममता बनर्जी एक बार फिर से चुनावी मोड में आ गई हैं और एक के बाद एक रैली के लिए तैयार हो चुकी है।
15 मार्च के बाद ममता बनर्जी 16 मार्च का झाड़ग्राम और 17 मार्च को बांकुरा में रैली को संबोधित करेंगी। अब इन रैलियों के बाद तृणमूल कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी कर सकती हैं। जी हां ऐसा माना जा रहा है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर 17 मार्च को अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। चुनावी दांव-पेंच शुरु हो गया है, अब बस देखना ये हैं कि बंगाल की जनता किसे अगले 5 साल के लिए अपने राज्य की बागडोर सौंपती है।