नंदीग्राम में ममता ने किया रोड शो , सुवेंदु अधिकारी को ममता ने घेरा
पश्चिम बंगाल का चुनावी संग्राम तेज होता जा रहा है...खासकर सूबे की हॉटसीट नंदीग्राम बीजेपी और टीएमसी के लिए नाक की लड़ाई बन गई है.;
पश्चिम बंगाल का चुनावी संग्राम तेज होता जा रहा है...खासकर सूबे की हॉटसीट नंदीग्राम बीजेपी और टीएमसी के लिए नाक की लड़ाई बन गई है...क्योंकि यहां से खुद सीएम ममता बनर्जी चुनावी मैदान में उतरीं हैं,,,जिनका सामना करने के लिए बीजेपी ने चुनावी अखाड़े में ममता के ही राइट हैंड कहे जाने वाले सुवेंदु अधिकारी को उतारा है...इसीलिए प्रचार के आखिरी दौर में सीएम ममता बनर्जी अपने प्रतिद्वंदी पर जमकर बरसी हैं.. बंगाल का सियासी पारा अपने शबाब पर पहुंच चुका है...सत्तारूढ़ और विपक्षी दल एक दूसरे को हराने के करने के लिए जबरदस्त हुंकार भर रहे हैं...जहां बीजेपी पहली बार सत्ता पर काबिज होने के लिए जोर लगा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ ममता जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं...आज भी वो अपने चुनावी क्षेत्र नंदीग्राम पहुंचीं. जहां उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जमकर हुंकार भरी...साथ ही अपने धुर विरोधी सुवेंदु अधिकारी को भी आईना दिखाया...उन्होंने कहा कि 'विधानसभा चुनाव के बाद ये लोग न घर के रहेंगे, न घाट के...मुख्यमंत्री ने बीजेपी और सुवेंदु अधिकारी पर नंदीग्राम में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया, उन्होंने दावा किया कि वो चुनाव हारने से डरते थे, गद्दार' चुनाव जीतने के लिए जो चाहे कर रहे हैं... हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। मैं गेम भी खेल सकती हूं। मैं भी रॉयल बंगाल टाइगर की तरह जवाब दूंगी... अपने पूर्व सहयोगी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरी गलती थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिस व्यक्ति को मैंने परिवहन, सिंचाई, पर्यावरण मंत्रालय दिया, जिसके पिता को दीघा में विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया, जिसके भाई को कोंताई का नगर पालिका अध्यक्ष बनाया, वो मुझे धोखा देगा,,,इस सब में उन्होंने इतना पैसा कमाया कि बीजेपी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा। चुनाव के बाद तो वे ना घर के रहेंगे ना घाट के...अब ममता बनर्जी लगातार सुवेंदु अधिकारी को अपने निशाने पर ले रही है...क्योंकि वो ही उनके खिलाफ नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतरे हैं...उन्हें मात देने और खुद जीत का परचम लहराने के लिए पिछले तीन दिनों से सीएम ममता नंदीग्राम में ही डटी हुईं हैं...अब देखना होगा कि क्या उनकी ये मेहनत उन्हें जीत के मुकाम तक पहुंचा पाती है...