बंगाल में एनआरसी लागू करने का प्रयास सफल नहीं होने दिया जायेगा: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हत्या की राजनीति का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने के किसी भी;

Update: 2018-08-28 17:30 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हत्या की राजनीति का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जायेगा।

तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर मायो रोड पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा एनआरसी के नाम पर लोगों को बांटने में जुटी हुई है और उनकी सरकार पश्चिम बंगाल में इसे लागू करने के किसी प्रयास को कामयाब नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा, “ पश्चिम बंगाल में ‘टाइगर’ का राज है और भाजपा एनआरसी को लागू करने का कोई प्रयास करेगी तो उसे मुंह तोड़ जवाब मिलेगा।”

भाजपा की अगुवाई वाली नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में बैंक धोखाधड़ी, रुपए का अवमूल्यन, नोटबंदी और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जनों के जीवन पर बुरा असर पड़ा है। 

भाजपा पर पश्चिम बंगाल में ‘हत्या की राजनीति का सहारा’ लेने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव में मोदी सरकार का अंत हो जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों का मुंह बंद करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। 

बनर्जी ने कहा कि माओवादी प्रभुत्व वाले जंगलमहल क्षेत्र में हिंसा की राजनीति के बावजूद भाजपा केवल कुछ सीटों पर विजय हासिल कर पाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सदस्य उन गुंडों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जो पहले माकपा के लिए काम करते थे। उन्होंने छात्रों से कहा कि सोशल मीडिया पर भाजपा के कथित झूठे प्रचार का मुकाबला कर माकूल जवाब देना चाहिए जिससे कि वह बंगाल से बोरी-बिस्तर बांध कर निकल जाएं।

Full View

Tags:    

Similar News