माँ दुर्गा को लेकर टिप्पणी कर फंसे दिलीप घोष
आने वाले 30 सितंबर को बंगाल में उपचुनाव होने वाले हैं और 3 अक्टूबर को इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी और टीएमसी के लिए ये उपचुनाव बहुत मायने रखता है . लेकिन बीजेपी के लिए बड़ी परेशानी उसके नेताओं का बड़बोलापन बन रही है. अब बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे आगामी चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है पार्टियों की धड़कनें भी तेज़ हो रही हैं. बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. बंगाल की जनता ने बता दिया कि बीजेपी का जादू उस पर नहीं चल सकता। लेकिन बंगाल की कुछ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई. जिसमें एक बार फिर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी किस्मत आजमाने और ममता बनर्जी अपनी सीएम की कुर्सी बचने के लिए मैदान में उत्तरी हैं. अब इसी कोशिश में बीजेपी भी लगी है लेकिन बीजेपी के ही नेता बंगाल बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाते नज़र आ रहे हैं. बीजेपी की छवि बनाने की बजाय छवि बिगाड़ रहे हैं. और ये नेता कोई और नहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष हैं. दरअसल इन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से इन पर माँ दुर्गा की इंसल्ट करने का आरोप लगाया जा रहा है. माँ दुर्गा के अपमान से नाराज़ जनता ने #बीजेपी इंसल्ट माँ दुर्गा के नाम से एक अभियान छेड़ दिया है. जिसमे अभी तक लगभग 10 हज़ार से ज्यादा लोग ट्वीट कर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल दिलीप घोष ने एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजा राम का ज़िक्र तो हर जगह मिल जाता है लेकिन ये दुर्गा कहाँ से आ गईं. गौरतलब है कि ममता बनर्जी हमेशा माँ दुर्गा का नाम लेती हैं और बीजेपी हमेशा जय श्री राम के नारे लगाती है. उसी के चलते दिलीप घोष ने इस तरह का आपत्तिजनक बयान दिया है. जिसके बाद से उनका वो वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और जनता अपना गुस्सा जाहिर कर रही है. बीजेपी पर आरोप लग रहे हैं कि अभी तक धर्म में भेदभाव करने वाली बीजेपी अब भगवानों में भी भेदभाव कर रही है. इस मामले के बाद से बीजेपी एक बार फिर जनता के निशाने पर आ गई है. विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी का साथ छोड़ टीएमसी में जा रहे सांसदों ने पहले ही बीजेपी को कमज़ोर कर दिया था अब दिलीप घोष के इस बयान से क्या होगा बंगाल में बीजेपी का हाल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।