बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष मेदिनीपुर से जीते
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के मानस भूनिया को पराजित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-24 03:18 GMT
कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के मानस भूनिया को पराजित कर दिया।
घोष ने राज्यसभा के मौजूदा सांसद भूनिया को 87,275 मतों के अंतर से पराजित किया।
घोष ने कहा, "मेरे ऊपर और पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर कई हिंसक हमलों के बावजूद हमने राज्य में राजनीतिक बदलाव लाया है। लोग यह मानने लगे हैं कि तृणमूल को भाजपा सत्ता से हटा सकती है।"
2014 में बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री तृणमूल कांग्रेस की संध्या रॉय ने 1,85,128 मतों से इस सीट पर जीत दर्ज कराई थी।