बंगाल : भाजपा नेता ने वामपंथी 'किराए के टट्टओं' को धमकाया
पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने शुक्रवार को वामपंथी 'किराए के टट्टओं' को पीटने की धमकी दी;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने शुक्रवार को वामपंथी 'किराए के टट्टओं' को पीटने की धमकी दी, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से जादवपुर यूनिवर्सिटी में बदसलूकी की थी और कहा कि वह ज्यादा खुश होते अगर गुरुवार को हमलावरों की पिटाई कर दी गई होती। भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने यहां राज्य के भाजपा मुख्यालय में आयोजित विरोध मार्च के दौरान मीडिया से कहा, "मैं नहीं जानता कि किसी हमलावर को पीटा गया, अगर बाबुल सुप्रियो पर हमला करनेवाले को पीटा जाता तो मैं अधिक खुश होता।"
उन्होंने कहा, "जादवपुर यूनिवर्सिटी के जिन असभ्य वामपंथी किराए के टट्टओं ने बाबुल सुप्रियो से बदसलूकी की, उन्हें जमीन पर लेटाकर पीटना चाहिए था। यह पिटाई आज से शुरू होगी।"
बसु ने आरोप लगाया कि वाम कार्यकर्ताओं ने सुप्रियो पर पुलिस और प्रशासन के 'सक्रिय सहयोग' के साथ हमला किया।
उन्होंने कहा, "अगर राज्यपाल वहां नहीं होते तो हम बाबुल को जिन्दा नहीं देख पाते।"