बंगाल : 16 लाख का गांजा बरामद
मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 16 लाख रुपये के हशीश और गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-27 21:41 GMT
कोलकाता। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 16 लाख रुपये के हशीश और गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी की कोलकाता इकाई के अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, "सोमवार को देर रात हावड़ा जिले के बगनान में बस अड्डे पर दो व्यक्तियों से 12 किलो हशीश और 22.5 किलो गांजा बरामद हुआ है। अवैध बाजार में इसकी कीमत 16 लाख रुपये है।"
उन्होंने कहा, "प्रतिबंधित पदार्थ को अवैध रूप से रखने के कारण सत्या पंडित और एस.के. मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि हशीश का नेपाल से आयात हुआ था जबकि गांजा ओडिशा से लाया गया था।"