बेनेडिक्ट कंबरबैच की फिल्म 'द ग्रिंच' भारत में आठ नंवबर को रिलीज होगी​​​​​​​

ब्रिटिश अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच की फिल्म 'द ग्रिंच' भारत में दिवली के अगले दिन आठ नंवबर को रिलीज होगी;

Update: 2018-10-30 15:06 GMT

मुंबई। ब्रिटिश अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच की फिल्म 'द ग्रिंच' भारत में दिवली के अगले दिन आठ नंवबर को रिलीज होगी। एक बयान में कहा गया कि स्कॉट मोजियर और योरो चेनी निर्देशत फिल्म भारत में यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल इंडिया द्वारा रिलीज की जा रही है। 

यह एनमिटेड फिल्म डॉ. सेयुस की लिखी कहानी 'हाउ द ग्रिंच स्टोल क्रिसमस' पर आधारित है।

कंबरबैच ने ग्रिंच के मशहूर किरदार को आवाज दी है। फिल्म के किरदारों को आवाज देने वालों में राशिदा जोन्स, केनन थॉम्पसन, कैमरन सीली और एंजेला लैंसबरी जैसे सितारों ने भी आवाज दी है। 
 

Tags:    

Similar News