घंटाघर सब्जी मंड़ी होगी अतिक्रमण मुक्त : आशा शर्मा
महापौर आशा शर्मा द्वारा घंटाघर सब्जी मंड़ी की निरीक्षण किया गया जिसमें लोगों ने नाले के उपर दुकान और बजार लगा लिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-03-24 13:49 GMT
गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा द्वारा घंटाघर सब्जी मंड़ी की निरीक्षण किया गया जिसमें लोगों ने नाले के उपर दुकान और बजार लगा लिया है साथ ही घंटा घर का दरवाजे पर व वही स्थित शौचालय पर भी अतिक्रमण किया हुआ है जिसकी वजह से समाजिक तत्वों को परेशानियां उठानी पड़ती है महापौर ने अधिकरियों को निर्देश दिए एक हफ्ते के अंदर खुद हटा ले अतिक्रमण नहीं तो किया जाएगा ध्वस्त।
इसके साथ ही महापौर ने रमते राम रोड स्थित फौव्वारे का किया जीर्णोद्वार किया ओर साथ ही हाल ही में हुए तुराब नगर अतिक्रमण मुक्त अभियान के बाद महापौर जी ने बजार का जायजा लिया व्यापरियों का सहयोग मिला जिसकी वजह से तुराब नगर की सड़क का हुआ चौड़ीकरण पार्षदपति मनीष पंडित, पार्षद राजीव शर्मा, चंद्र मोहन शर्मा, सुभाष छाबरा सम्मलित रहे।