बेगूसराय: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
बिहार के बेगूसराय जिले में नगर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर मुहल्ले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-11 11:29 GMT
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में नगर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर मुहल्ले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि संजय कुमार सिन्हा दुकान में सेल्समेन का काम करते थे। कल देर रात वह काम कर घर लौट रहे थे तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने जेल गेट के निकट उसे गोलीमार दी। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक मुहम्मदपुर मुहल्ले के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।