संसद सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
सरकार ने 17 वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने के पहले 16 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-13 10:51 GMT
नयी दिल्ली । सरकार ने 17 वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने के पहले 16 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्रलाद जोशी ने 16 जून को सुबह 11 बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। संसद का सत्र 17 जून से शुरू हो रहा है। इससे पहले बुलाई गई इस बैठक का उद्देश्य संसद का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों के साथ सहमति बनाना है।