बजट से पहले लोकसभा में भाजपा के वरिष्ठ सांसद चिंतामन वनगा को दी गई श्रद्धांजलि
संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद चिंतामन वनगा को श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-01 12:06 GMT
नई दिल्ली। संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद चिंतामन वनगा को श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे हैं।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शोक संदेश पढ़ा। हालांकि, नियमों के अनुरूप, इसके बाद सदन की कार्यवाही खत्म हो जानी चाहिए थी लेकिन बजट को ध्यान में रखते हुए सदन की कार्यवाही को जारी रखा गया।
महाजन ने कहा कि सांसद चिंतामन के सम्मान में शुक्रवार को सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी।
वनगा का गुरुवार को नई दिल्ली में निधन हो गया था। वह 67 वर्ष के थे।