अमित शाह से मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे का भाजपा पर वार

‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ आज मुलाकात होनी है लेकिन इस मुलाकात से पहले ही भाजपा को झटका लगा है;

Update: 2018-06-06 12:22 GMT

नई दिल्ली।  2019 के चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी कमर कसनी शुरु कर दी है। इसके साथ भाजपा ने रूठे हुए सहयोगियों को भी मनाने की कवायद शुरू की है।

‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ आज मुलाकात होनी है लेकिन इस मुलाकात से पहले ही भाजपा को झटका लगा है। उद्धव ठाकरे ने पार्टी के प्रमुख पत्र ‘सामना’ के जरिए से यह घोषणा की कि 2019 में शिवसेना अकेले ही चुनाव लड़ेगी। 

‘सामना’ के जरिए शिवसेना ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है। शिवसेना ने  लिखा, 'ऐसे वक्त में जब तेल की बढ़ी कीमतों की वजह से देश गुस्से में है, किसान आन्दोलन कर रहे हैं, सरकार द्वारा साम, दाम, दंड और भेद अपनाए जाने के बाद भी किसानों से बातचीत नहीं हो पा रही है, ऐसे में मोदी और अमित शाह 350 सीटें जीतने का सपना देख रहे हैं।  इस स्थिति में मोदी और शाह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार अभियान चला रहे हैं। दोनों के कौशल की तारीफ होनी चाहिए.'। 

अब शिवसेना के इस बयान पर भाजपा का क्या रुख होता है यह देखना होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News