मैं डेनी से मिलने से पहले थोड़ी स्वार्थी व बिगड़ैल थी: जूलिया रॉबर्ट्स
अमेरिकी अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स का कहना है कि वह वर्ष 2000 में अपने पति व सिनेमेटोग्राफर डेनी मोडर से मिलने से पहले 'थोड़ी स्वार्थी व बिगड़ैल' हुआ करती थीं;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-14 12:49 GMT
लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स का कहना है कि वह वर्ष 2000 में अपने पति व सिनेमेटोग्राफर डेनी मोडर से मिलने से पहले 'थोड़ी स्वार्थी व बिगड़ैल' हुआ करती थीं।
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, पिछले 15 सालों से मोडर के साथ शादीशुदा जीवन जी रहीं जूलिया का मानना है कि उनके पति ने उनकी जीवन की प्राथमिकताएं बदल दी हैं।
जूलिया ने पत्रिका हार्पर बाजार को बताया, "मैं खुद को ही तरजीह देती थी और थोड़ी स्वार्थी और बिगड़ैल शख्स हुआ करती थी जो फिल्में करने में व्यस्त रहती थी।"
उन्होंने कहा कि 2000 में अपना योग्य हमसफर पाने के बाद उनके जीवन में सब कुछ बदल गया।
जूलिया ने कहा कि जब वह सोचती हैं कि उनके जीवन को सही मायने में जीवन किसने बनाया है तो वह उनके पति हैं। सब कुछ उनकी बदौलत ही हुआ है।