मारपीट कर तीन विवाहिताओं को घर से निकला
शादी में दहेज की मांग पूरी न होने पर अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत से तीन विवाहिताओं को मारपीट कर घर से निकालने के मामले प्रकाश में आए है;
पलवल। शादी में दहेज की मांग पूरी न होने पर अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत से तीन विवाहिताओं को मारपीट कर घर से निकालने के मामले प्रकाश में आए है। पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायतों पर डेढ़ दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।
पलवल की न्यू एक्सटेंशन कालोनी निवासी सोनम ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी नंगला डाढ़ा, तहसील खैर, जिला अलीगढ़ निवासी गजेंद्र सिंह के साथ हुई थी। शादी में पीड़िता के पिता ने हैश्यितनुसार दान-दहेज भी दिया था। लेकिन सोनम के सुसराल पक्ष के लोग उस दहेज सें संतुष्ट नहीं थे, और वे अक्सर अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते है।
दहेज लाने में असमर्थता जताने पर सोनम को उसके पति गजेंद्र सिंह, ससुर वीरपाल, सास बीरो, जेठ गजराज, देवर ओमवीर व प्रमोद, जेठानी परवेश, ननंद सतवीरी, जगवीरी व अंजू ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पलवल के नयागांव निवासी सीमा पुत्री पुरन ने शिकायत कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी मंडावली निवासी सन्नी के साथ हुई थी।
लेकिन दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर पीड़िता को उसके पति, ससुर मक्खन सिंह, सास राजवती ने मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया।
गांव असावती निवास शशि पुत्री राजपाल ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी भीचका ठोक छाता निवासी महाराज सिंह के साथ हुई थी।
लेकिन शादी में पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए दान-दहेज से उसके सुसराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे और वे अक्सर उसे को अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते है।
दहेज लाने में असमर्थता जताने पर पीड़िता को उसके पति, देवर देवदत्त, धनपाल, ननंद गायत्री व सास कमलेश ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पुलिस ने तीनो ही मामलों में शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।