हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, दोनों जगह बनने जा रही भाजपा की सरकार : सैय्यद जफर इस्लाम

एग्‍ज‍िट पोल में हरियाणा व जम्‍मू-कश्‍मीर व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस व उसके गठबंधन को आगे बताया गया है;

Update: 2024-10-08 07:44 GMT

नई दिल्ली। एग्‍ज‍िट पोल में हरियाणा व जम्‍मू-कश्‍मीर व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस व उसके गठबंधन को आगे बताया गया है। लेक‍िन भाजपा के राज्यसभा के पूर्व सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद जफर इस्लाम ने इसे खार‍िज करते हुए दोनों राज्‍यों में भाजपा की सरकार बनने का दावा क‍िया है।

उन्होंने कहा कि चाहे हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, दोनों जगह इतिहास बनने जा रहा है। जम्मू-कश्‍मीर में जम्‍मू क्षेत्र से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा। यहां भारतीय जनता पार्टी की लहर चलने जा रही है और भारतीय जनता पार्टी का ही मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक हरियाणा की बात है, तो मैं किसी एग्जिट पोल पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेक‍िन हमारे अपने फीडबैक के अनुसार हम 52 सीटों से कम नहीं जीत रहे हैं। हमें लगता है कि हम तीसरी बार दो तिहाई बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जफर इस्लाम ने कहा कि राहुल गांधी की जो भी राजनीति है, उससे यह प्रमाण के साथ कहा जा सकता है कि वह ऐसी ताकतों के साथ खड़े हैं, जो देश को तोड़ती हैं।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जब भी किसी अन्य देश में जाते हैं, तो उनके कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोग ऐसी ताकतें होती है जो किसी न किसी तरह से देश विरोधी होती हैं। वे देश में विविधता और भाईचारे के माहौल को खत्म करने की कोशिश करते हैं। राहुल गांधी को ऐसी ताकतों के साथ बार-बार देखा गया है। मुझे लगता है कि जब जनता ने उन्हें 99 सीटों पर रोक द‍िया, तो उनमें सुधार की जरूरत थी, लेकिन जैसा कि हमारे केंद्रीय मंत्री ने कहा है, उनमें कोई सुधार नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि देश की जनता इस बात को समझ रही है।"

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ था, जबकि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक चरण में शनिवार को वोटिंग हुई है। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के लिए मतदान हुआ है। वहीं, हरियाणा में पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार है।

Full View

Tags:    

Similar News