बोर्ड ने DRS मामले में पहले की शिकायत, बाद में ली वापिस

बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर अास्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और पीटर हैंड्सकोंब के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराने की घाेषणा की ।;

Update: 2017-03-10 16:57 GMT

मुंबई। बेंगलुरू टेस्ट में पैदा हुये डीआरएस विवाद में बड़ा ही नाटकीय मोड़ देखने को मिला जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने इस मुद्दे पर अास्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और पीटर हैंड्सकोंब के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराने की घाेषणा की अाैर कुछ घंटाें के बाद ही उसने क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए)के साथ एक संयुक्त बयान जारी कर शिकायत वापिस लेने की जानकारी दी।

बीसीसीआई की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि भारतीय बोर्ड और सीए ने मिलकर मौजूदा सीरीज पर पूरा ध्यान वापिस केंद्रित करने का फैसला किया है और इसी को ध्यान में रखते हुये बेंगलुरू टेस्ट में डीआरएस को लेकर जो विवाद पैदा हुआ उस मामले को सुलझा लिया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी और सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने मुंबई स्थित भारतीय बोर्ड के मुख्यालय पर इस सिलसिले में गुुरूवार को मुलाकात की थी और लंबी चर्चा के बाद दोनों बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचे कि फिलहाल दोनों देशों के बीच सीरीज की अहमियत को समझते हुये पूरा ध्यान विवाद के बजाय खेल पर केंद्रित करना चाहिये। 
 

Tags:    

Similar News