बीबीएल : मेलबर्न रेनेगेड्स के कोच बने क्लिंगर
बीबीएल की मौजूदा चैंपियन मेलबर्न रेनेगेड्स ने माइकल क्लिंगर को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की आज घोषणा की। मेलबर्न रेनेगेड्स ने आस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड की जगह क्लिंगर;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-26 16:46 GMT
मेलबर्न। बिग बैश लीग (बीबीएल) की मौजूदा चैंपियन मेलबर्न रेनेगेड्स ने माइकल क्लिंगर को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की आज घोषणा की। मेलबर्न रेनेगेड्स ने आस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड की जगह क्लिंगर को नया कोच नियुक्त किया है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने क्लिंगर के हवाले से कहा, "मौजूदा चैंपियन का कोच बनने का मौका मिलना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। मैं टीम में उनके साथ और कई खिलाड़ियों के खिलाफ खेल चुका हूं। अब उन प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के साथ करने को लेकर मैं उत्साहित हूं।"