बायर्न म्यूनिख ने कोच कोवाक को किया बर्खास्त

जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने खराब प्रदर्शन के कारण कोच निको कोवाक से नाता तोड़ लिया;

Update: 2019-11-04 13:00 GMT

बर्लिन। जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने खराब प्रदर्शन के कारण कोच निको कोवाक से नाता तोड़ लिया है। यह फैसला क्लब प्रबंधन और कोच की आम सहमति बनने के बाद हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्लब ने रविवार को एक बयान में इस बात की जानकारी दी और कहा कि क्लब के अध्यक्ष यूली होएनेस, चेयरमैन कार्ल हेइनज रुमेनइगे, खेल निदेशक हसन सालिहामिडजिक और कोवाक ने आम सहमति से अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया है।

रुमेनइगे ने कहा, "हम इस बात का दुख है। मैं कोवाक का बायर्न म्यूनिख की तरफ से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"

कोवाक ने पूर्व को जप हेन्क्स का स्थान लिया था। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कई तरह की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था।

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने कोवाक के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि इस समय क्लब के लिए यह सही फैसला है। जो परिणाम आए और जिस तरह के हम खेले उसने मुझे इस फैसले तक पहुंचाया। मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं।"

कोवाक के जाने के बाद सहायक कोच हेंस फ्लिक टीम की जिम्मेदारी लेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News