बवाना विधानसभा उपचुनाव में 1बजे तक 27.50 प्रतिशत मतदान
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की बवाना विधानसभा उपचुनाव में अपराह्न एक बजे तक 27.50 प्रतिशत मतदान हुआ है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-23 15:07 GMT
नयी दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की बवाना विधानसभा उपचुनाव में अपराह्न एक बजे तक 27.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), आम आदमी पार्टी(आप) और कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव साख का सवाल है।
वर्ष 2015 में आप पार्टी के टिकट पर जीते वेद प्रकाश के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने से यह उपचुनाव हो रहा है। मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा।
चुनाव कार्यालय के सूत्रों के अनुसार इक्का-दुक्का जगह पर सुबह ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी सूचना मिली थी जिसे तुरंत दूर कर दिया गया और मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। उपचुनाव में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मतदान के लिये 379 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। मतगणना 28 अगस्त को होगी।