बस्ती: सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आज हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

Update: 2018-05-28 11:12 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आज हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मृत्यु
हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़े वनगांव के पास डंफर की ठोकर से कार सवार अधिवक्ता तीरथ प्रसाद भट्ट (65)की मृत्यु हो गई है तथा उसका बेटा अरविंद भट्ट घायल हो गया, जिसे इलाज के लियेे लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य दुर्घटना लालगंज क्षेत्र के पिपरपाती ग्राम के पास सवारियों से भरी टेंपो पलट जाने से उस पर सवार महेंद्र (30) की मत्यु हो गयी। मृतक देवरिया जिले के कलवारी क्षेत्र का निवासी था।

Tags:    

Similar News