बस्ती: सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

 उत्तर प्रदेश के बस्ती में आज हुए सड़क हादसों में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। 

Update: 2018-03-26 11:57 GMT

बस्ती।  उत्तर प्रदेश के बस्ती में आज हुए सड़क हादसों में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दुबौलिया क्षेत्र के पकड़ी चाैहान गांव निवासी प्रेमचन्द्र गुप्ता(27) और उसकी मां बहोना देवी(70) अयोध्या से स्नान करके लौट रहे थे।

बस्ती-अयोध्या सीमा पर मां-बेटे कार की चपेट में गये जिससे दोनो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। 
इसके अलावा वाल्टरगंज क्षेत्र के पुरैना गांव के पास चलती आटो से गिरकर सिद्धार्थनगर जिले के साड़ीखुर्द गांव निवासी शंकर गौड़(70) की मृत्यु हो गयी।

Tags:    

Similar News