बशर अल असद ने कहा घोउता में जारी रहेगा सैन्य अभियान 

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा कि दमिश्क के निकट पूर्वी घोउता क्षेत्र के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रहेगा और साथ ही स्थानीय नागरिकों को विद्रोही के कब्जे वाला इलाका छोड़ने की अनुमति भी दी जाएगी;

Update: 2018-03-05 12:12 GMT

बेरुत। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा कि दमिश्क के निकट पूर्वी घोउता क्षेत्र के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रहेगा और साथ ही स्थानीय नागरिकों को विद्रोही के कब्जे वाला इलाका छोड़ने की अनुमति भी दी जाएगी।

श्री असद ने कल पत्रकारों को प्रसारित टिप्पणियों में कहा, “संघर्ष विराम और लड़ाकू अभियानों के बीच कोई विरोधाभास नहीं है। सीरिया अरब सेना द्वारा घोउता में कल और परसों हासिल की गई प्रगति संघर्षविराम का ही हिस्सा थे।” उन्होंने कहा,“इसलिए हमने स्थानीय नागरिकों को जाने के लिए रास्ता खोलने के साथ ही हमें समानांतर तौर पर सैन्य ऑपरेशन को भी जारी रखना चाहिए।”

श्री असद रुस की ओर से प्रत्येक दिन स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक मानवीय युद्धविराम घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। हालांकि अमेरिका ने इसे ‘मजाक’ बताते हुए खारिज कर दिया है।

 

Tags:    

Similar News