बसंत पंचमी उत्सव व गणतंत्र दिवस का हुआ आयोजन

नॉलेज पार्क-2 स्थित मंगलमय संस्थान में बसंत पंचमी उत्सव एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Update: 2023-01-26 04:26 GMT

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-2 स्थित मंगलमय संस्थान में बसंत पंचमी उत्सव एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा एवं गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया गया।

सर्वप्रथम मंगलमय संस्थान की चेयरमैन अतुल मंगल, वाईस चेयरमैन आयुष मंगल एवं एग्जिक्युटिव डायरेक्टर प्रेरणा मंगल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल ने बताया कि बसंत पंचमी या श्रीपंचमी एक हिंदू त्यौहार है।

इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। वाईस चेयरमैन आयुष मंगल ने बताया कि पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ ऋतु बसंत ऋतु को माना गया है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. अजय प्रताप सिंह, डॉ. हरीश तलेजा, डॉ. गीति शर्मा एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News