बैराज प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरित

तहसील डभरा क्षेत्र के अंतर्गत साराडीह बैराज में डूबान क्षेत्र में आने वाले प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि.....;

Update: 2017-06-08 16:52 GMT

डभरा। तहसील डभरा क्षेत्र के अंतर्गत साराडीह बैराज में डूबान क्षेत्र में आने वाले प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का वितरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा श्रीमती रीता यादव के द्वारा 5 जून को ग्राम सकराली के प्रभावित किसान लोकनाथ एवं कन्हैया श्रीवास को 7 लाख तेरह हजार नौ सौ तिरासी रू.का चेक एवं मधुसुदन वगैरह को 24 लाख 4 हजार 147 रू.का चेक प्रदान किया गया।

साराडीह बैराज के डूबान एरिया में आने वाले प्रभावित किसानों को शासन के निर्धारित मापदण्डों अनुसार मुआवजा दी जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News