बरोदा उप-चुनाव में भाजपा-जजपा का साझा उम्मीदवार होगा : दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज कहा कि बरोदा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) का साझा उम्मीदवार होगा।;

Update: 2020-07-05 16:27 GMT

सिरसा। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज कहा कि बरोदा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) का साझा उम्मीदवार होगा।

श्री चौटाला यहां सिरसा क्लब में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित मल्टीस्टोरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चयन का काम जल्द ही कर लिया जाएगा।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल कहा था कि पार्टी प्रत्याशी की घोषणा गठबंधन सहयोगी पार्टी जजपा से चर्चा के बाद की जाएगी।

उपचुनाव कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के कारण हो रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News