इराक के नए राष्ट्रपति चुने गए बरहाम सालिह
इराक में लंबे राजनीतिक संघर्ष के बाद आखिरकार बरहाम सालिह को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-03 11:17 GMT
बगदाद। इराक में लंबे राजनीतिक संघर्ष के बाद आखिरकार बरहाम सालिह को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सलीह को कुल 272 सांसदों में से 219 के वोट मिले जिन्होंने मतदान के दूसरे दौर में मंगलवार को अपने वोट डाले। वहीं, सालिह के प्रतिद्वंद्वी फौद हुसैन को 22 वोट मिले।