जग्गा जासूस के मुकाबले बर्फी फिल्म बेहतर: रणबीर कपूर

अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि निर्देशक अनुराग बासु की आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' उनकी (अनुराग की) बनाई फिल्म 'बर्फी' के मुकाबले बेहतर है;

Update: 2017-07-07 15:45 GMT

मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि निर्देशक अनुराग बासु की आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' उनकी (अनुराग की) बनाई फिल्म 'बर्फी' के मुकाबले बेहतर है। दोनों फिल्मों के मुख्य नायक रणबीर ने सीएनएन न्यूज-18 के शो 'नाउ शोइंग' में कहा, "मैं इसे (जग्गा जासूस) लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं..मेरा मानना है कि उन्होंने 'बर्फी' से बेहतर फिल्म बनाई है।"

फिल्म 'जग्गा जासूस' से रणबीर बतौर निर्माता भी शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि निर्माता का काम उनके लिए नहीं बना है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभिनय करना पसंद है और वह निर्देशन करना चाहेंगे, लेकिन निर्माता का काम उनके बस की बात नहीं है। यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज हो रही है। 

Tags:    

Similar News