लव जेहाद में बरेली की युवती को बनाया हवस का शिकार, मामला दर्ज
जेवर के समीप स्थित एक ओयो होटल में दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम, वीडिया बनाकर वायरल करने की दी धमकी;
जेवर। मिस काल से शुरू फोन वार्ता का अंजाम एक युवती को दुष्कर्म की घटना से चुकाना पडा। धर्म छुपाकर एक युवक ने बरेली की युवती नौकरी दिलाने के बहाने ग्रेटर नोएडा बुलाकर नोलेज पार्क क्षेत्र में अपनी कार में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तथा उसकी वीडियो तैयार कर ली। शादी का झांसा देकर आरोपित ने उसे परी चौक के पास तुगलपुर में किराये का कमरा दिलवाया तथा तीन महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। एक माह पूर्व पीडिता को उसके धर्म व शादीशुदा होने की पता चलने पर दूरी बना ली। सोमवार शाम को आरोपित ने पीडिता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जेवर बुलाया तथा एक ओयो होटल में ले जाकर दुष्कर्म व कुकर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीडिता की चीख सुनकर किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुचकर पीडिता को आरोपित के चंगुल से आजाद कराया तथा आरोपित को हिरासत में ले लिया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज पीडिता को मजिस्ट्ेट बयान व चिकित्सकीय परीक्षण के लिये भेजा है।
पीडिता ने बताया कि लगभग तीन चार महीने पहले वह किसी परिचित को फोन कर रही थी लेकिन गलत नम्बर पर मिस काल चली गई। कुछ समय बाद एक युवक ने उसे फोन किया तथा मिस काल के बारे में पूछा। उसके बाद युवक व युवती में बात होनी शुरू हो गई। युवक ने अपना धर्म छुपाते हुये उसे अपना नाम राज बताया था तथा ग्रेटर नोएडा में नौकरी दिलाने के बहाने उसे धोखे से बरेली से बुला लिया। करीब तीन महीने पूर्व ग्रेटर नोएडा पहुचने के बाद युवक देर रात को युवक उसे अपनी कार से नोलेज पार्क क्षेत्र में लेकर गया तथा कार में ही उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसकी वीडियो बना ली। उसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर परी चौक के पास तुगलपुर में एक किराये का कमरा दिलाया तथा अलग अलग जगह पर बुलाकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
27मई को युवक ने अपनी शादी होने तथा धर्म की जानकारी दी तथा शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद पीडिता ने उससे दूरी बना ली। 26जून को अलीगढ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव घरवरा के रहने वाले आरोपित आरिफ ने फोन किया तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जेवर आने को कहा। देर शाम को युवती जेवर पहुच गई जिसके बाद आरोपित उसे ओयो होटल में ले गया जहां रात को उसने पीडिता के साथ दुष्कर्म व कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर युवती को उसके चंगुल से आजाद किया तथा बुधवार को पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।