विहिप के आव्हान पर बारां जिला स्व:स्फूर्त बंद रहा, छबड़ा में कर्फ्यू जारी

राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा कस्बे में गत रविवार को हुए उपद्रव के बाद जारी कर्फ्यू शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहा;

Update: 2021-04-16 22:46 GMT

बारां। राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा कस्बे में गत रविवार को हुए उपद्रव के बाद जारी कर्फ्यू शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहा।
वहीं विश्व हिन्दू परिषद के आव्हान एवं बारां व्यापार महासंघ समेत भाजपा एवं अन्य संगठनों के समर्थन से शुक्रवार को बारां जिला बंद के ऐलान के तहत व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखे। विहिप के आव्हान पर बारां बंद रहा। बारां के अलावा जिले के कस्बाई इलाके अन्ता, मांगरोल, अटरु, किशनगन्ज, छीपाबडोद, केलवाडा, कवाई के भी बन्द रहने के समाचार मिले हैं ।
बंद के चलते बारां समेत जिलेभर में पुलिस एवं प्रशासन ने पुलिस बल का इंतजामात किये थे। बारा मे चौराहों एवं संवेदनशील इलाकों पर पुलिस जवान एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में तैनात रहे। सुबह से ही बंद समर्थकों को दुकानें बंद कराने के लिए कोई मशक्कत नहीं करनी पडी।
विहिप ने छबड़ा में आगजनी और तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई, दोषी लोगों की गिरफ्तारी, निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने का विरोध समेत अन्य मांगो को लेकर पुलिस प्रशासन के विरूद्व बन्द का आव्हान किया था। विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रतापसिंह नागदा, उपाध्यक्ष महावीर सुमन, ओम सारस्वत ने बताया कि विहिप ने बारां में उपजिला कलेक्टर को पूर्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर अपनी मांगों के साथ शुकवार को सम्पूर्ण बारां जिला बंद की सूचना दे दी थी। उसके तहत जिले में बंद ऐतिहासिक सफल रहा।

Full View

Tags:    

Similar News