बारामूला: जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकवादी ढेर
जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में आज जैश ए मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गये।;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में आज जैश ए मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गये।
पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद्य ने कहा कि सेना, राज्य पुलिस तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) ने तड़के उरी सेक्टर के दुलाजना में एक संयुक्त अभियान चलाया जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ से सीमा के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादी मारे गये।
डॉ. वैद्य ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें चार आतंकवादी मारे गये। उन्होंने कहा कि शुरुआती मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थे लेकिन बाद में एक और मारा गया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी सुरक्षा बलों के ऊपर फिदायीन हमले की योजना बना रहे थे। डॉ वैद्य ने ट्वीट कर कहा 'जम्मू कश्मीर पुलिस/सेना/सीएपीएफ ने उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। चौथे आतंकवादी की तलाश जारी है।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा 'हमने चौथे आतंकवादी को भी मार गिराया है। लड़कों ने काफी अच्छा काम किया है।'