बांसवाड़ा : महिला बच्चों सहित कुएं में कूदी, 2 की मौत
राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गामड़ी गांव में आज सुबह एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई जिससे दो बच्चों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-26 15:08 GMT
बांसवाड़ा। राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गामड़ी गांव में आज सुबह एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुए में कूद गई जिससे दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यशाेदा देवी (40) पत्नी गणपत यादव अपनी दो लड़कियों एवं एक लड़के को कुए में डाल कर स्वयं भी कुए में कूद गई। ग्रामीणों ने महिला एवं उसकी बड़ी बेटी शिवानी (15) को तो बचा लिया लेकिन लड़की नन्दू (12) एवं शैलू (6) की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों के शवों को यहां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है तथा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। महिला एवं शिवानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।