मुद्रा योजना में बैंकों की टालमटोली नहीं चलेगी: राठौड़
केन्द्रीय खेल कूद राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज यहां कहा कि मुद्रा योजना का लक्ष्य पूरे होने का बहाना कर बैंक किसी को ऋण देने से मना नहीं कर सकते।
By : एजेंसी
Update: 2017-10-13 15:14 GMT
जयपुर। केन्द्रीय खेल कूद राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज यहां कहा कि मुद्रा योजना का लक्ष्य पूरे होने का बहाना कर बैंक किसी को ऋण देने से मना नहीं कर सकते।
राठौड़ ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि अक्सर यह शिकायत आती है कि बैंक लक्ष्य पूरा होने का बहाना कर ऋण देने से मना कर देते है।
ऐसे बैंकों को सरकार को जवाब देना होगा। उन्होंने बताया कि ऋण चाहने वाले व्यक्ति की योजना सही नहीं होने पर बैंक ऋण देने से मना कर सकता है लेकिन किसी की शक्ल देखकर उसे लौटा नहीं सकता।
उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना के तहत देश भर में 9 करोड लोगों को चार लाख करोड़ का ऋण दिया गया है। राजस्थान में 12 लाख लाेगों को 12 हजार करोड़ का ऋण मिला है। उन्होंने बताया कि ऋण लेने वालों में 80 प्रतिशत महिलाएं है।