बैंक अधिकारी बन 48 हजार की ठगी
बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से डेबिट कार्ड की डिटेल ले ली
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-27 14:02 GMT
नोएडा। बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से डेबिट कार्ड की डिटेल ले ली। इसके सहारे उसके खाते से चार बार में 48 हजार रुपए निकाल लिए।
मोबाइल पर मैसेज आने के बाद ठगी की जानकारी हुई। जिसके बाद साइबर सेल से शिकायत की गई है। जांच में पता चला है कि ठगी को झारखंड के जामताड़ा से अंजाम दिया गया है।
पीड़ित बलविंदर तिवारी सेक्टर 36 में रहते हैं। उनका सेक्टर 48 के बैंक में खाता है। उनके पास एक व्यक्ति ने फोन किया।