किसान आत्महत्या मामले में बैंक प्रबंधक की हुई कार्रवाई
झारखंड में गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में किसान कैलाशपति राणा की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ ली है;
गिरिडीह। झारखंड में गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में किसान कैलाशपति राणा की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ ली है। उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने आज यहां बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुये भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी मेघा भारद्वाज के नेतृत्व में गुरुवार को गठित टीम से जांच कराई गई है।
टीम की रिपोर्ट के आधार पर बैंक के उच्च अधिकारी एवं सरकार से बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की खरगडीहा शाखा के प्रबंधक दीपक वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है।
सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी मालती देवी को सरकार की ओर से मिलने वाले पारिवारिक लाभ एवं अन्य सहायता राशि तत्काल दे दी गई है। मालती ने बेंगाबाद थाने में प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि किसान कैलाशपति ने बीओआई की खरगडीहा शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) स्कीम के तहत ऋण लिया था। ऋण की कुछ राशि बकाया रह गई थी।
दुर्गापूजा में उसके पुत्र की ओर से भेजी गई राशि की निकासी के लिए जब वह शाखा गया तो प्रबंधक ने उसे अपमानित कर कह दिया कि इस राशि से बाकाया ऋण का भुगतान हो गया है। इससे तनाव में चल रहे कैलाशपति ने आत्महत्या कर ली।