पिथौरा में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों दुवारा आज वेतन वीसंगती दूर कर वेतन बढ़ होतरी की मांगों को लेकर आज शाम बैंक के बाहर प्रदर्शन किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-30 17:05 GMT
पिथौरा। भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों दुवारा आज वेतन वीसंगती दूर कर वेतन बढ़ होतरी की मांगों को लेकर आज शाम बैंक के बाहर प्रदर्शन किया।स्टेट बैंक मैनेजर बाबुल सरकार ने कहा की हम ग्राहकों को अच्छी सुविधा दे रहे है,वही हमारी मागो को अब तक पूरा नही किया गया।जिससे कर्मीयो मे नाराजगी है।